आ बैठ मेरे पास, कुछ बात करें ।
आ बैठ मेरे पास, कुछ बात करें ।
इस लम्हे की, और इसमें छिपे ब्रम्हाण्ड की
इस रहस्य की, और इसमें छिपे ज़ाहिर की
आ बैठ मेरे पास, कुछ बात करें ।
इस आकार की, और इसमें छिपे निराकार की
इस हवा की, और इसमें आती उसकी ख़ुशबू की
आ बैठ मेरे पास, कुछ बात करें ।
इस एक की, और इसमें छिपे अनेक की
इन गुणो की, और इनमें छिपे निर्गुण की
आ बैठ मेरे पास, कुछ बात करें ।
इस नाद की, और इसमें छिपे अनाहद की
इस शोर की, और इसमें छिपी ख़ामोशी की
आ बैठ मेरे पास, कुछ बात करें ।
कुछ तेरी, कुछ मेरी, और तेरी मेरी से बनी इस दुनिया की
इस प्रकट की, और इसमें छिपे अप्रकट की
आ बैठ मेरे पास, कुछ बात करें ।
कुछ कही, कुछ अनकही
कुछ शब्दों की, और कुछ शब्दों से परे की
प्रेम की, प्रतीक्षा की, हसने की, गाने की
और कुछ मौन की
आ बैठ मेरे पास, कुछ बात करें ।
More Words of Wisdom
"Knowing ourselves is the beginning of creating a joyful life"
Share To
Share To
Share To
"Whenever you start to pour your attention based on your intention that thing start to grow and manifest in your life"
Subscribe to our YouTube Channel
Copyright 2024 Saadho Sangha Foundation. All rights reserved. | Terms and Conditions | Copyrights | Privacy Policy