Poems

आज हमने फिर से एक कमाल का करिश्मा देखा

आज हमने फिर से एक कमाल का करिश्मा देखा

ख़ुश्क, प्यासी, तपती धरती के सीने मे,

अचानक पता नहीं कहाँ से कुछ बादलों ने

ढ़ेर सारा बारिश का पानी उढ़ेल दिया

टिप टिप पड़ती बूंदों ने जैसे धरती को फिर से जवाँ कर दिया

उसकी झुरिआं कुछ ही पलों में खो सी गईं

उसकी खुशबू चंद ही मिनटों में बदल सी गयी

फिर हवा चली, पेड़ भी झूमे,

मस्त झूमे पतियों ने भी पक्षियों के साथ मिलकर खूब संगीत बनाया

मानो सारी फिज़ा में एक रुमानी सी छा गयी हो

दिल मे आया की कैसे बांध लूँ इन पलों को अपने तकिये से

और सो जायूँ उसपे सर रख कर

या पी लूँ इन बारिश की बूंदों को, और हमेशां के लिए अपना बना लूँ

फ़िर एक बिजली कौंधी, बादल गड़गड़ाय

और दिल खोल के बरसे

जैसे अपना सब कुछ लुटा रहे हों

जैसे पूरी धरती में बाँट रहें हों अपने को

जैसे सब की रुमानियत में ही उनकी रुहानियत भी छिपी हो

हुम्म्म, एक बड़ा गहरा राज़ खोल गए ये बादल आज

सिखा गए, की बांटने से ही तुम्हारी रुहानियत भी खिलेगी

यूँ तो सब अकेले, प्यासे भटक ही रहे हैं

तुम अपने हृदय के बादलों से

बस सब पर प्रेम की वर्षा कर दो

और फ़िर से एक बार इस धरती के ज़ख्मो को भर द

बरसो, खूब बरसो, तब तक बरसो

जब तक बारिश की एक बूँद भी तुम्हारे भीतर शेष है

रुको मत, डरो मत, अनन्त सागरों का जल तुम्हे भरने को तत्पर है

बरसो, खूब बरसो और प्रेम की गंगाओं को लबालब भर दो

क्योंकि, आज हमने फ़िर से एक कमाल का करिश्मा देखा |

More Words of Wisdom

"Knowing ourselves is the beginning of creating a joyful life"

'}}

STORIES & POEMS

तुम सब सदा यूँ ही मुस्कुराते रहो
तुम सब सदा यूँ ही मुस्कुराते रहो, और परमात्मा तो अपने आप ही खिंचा चला आएगा तुम सब सदा यूँ ही मुस्कुराते रहो, और ज्ञान का प्रकाश अपने आप ही तुम्हारे अंदर उज्वलिक होगा

Share To

'}}

STORIES & POEMS

ख़ामोशी
हर आवाज़ के पीछे एक ख़ामोशी छुप्पी खड़ी है, तुम आवाज़ों को मत छोड़ना, बस आवाज़ों की लहरों पर तैरना सीख लो ...

Share To

'}}

STORIES & POEMS

कविता – संभावनाओं का संसार
यह कविता 'संभावनाओं का संसार' श्री अनीश की लिखी कुछ चुनिन्दा कृतियों में से एक है | उनकी हर एक कविता कुछ गहरे सन्देश अपने भीतर छुपाये हुए है...

Share To

"Whenever you start to pour your attention based on your intention that thing start to grow and manifest in your life"